Eid-ul-Fitr 2023: लखनऊ में अकीदत से मनायी जा रही ईद, Akhilesh Yadav ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर दी मुबारकबाद
Eid-ul-Fitr 2023: यूपी में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. शनिवार सुबह हजारों नमाजियों ने ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. इस दौरान ईदगाह के बाहर सड़क पर भी नमाजियों ने नमाज अदा की. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-04-22-at-04.46.09-1024x581.jpeg)
Eid-ul-Fitr 2023: देश में 22 अप्रैल यानि आज ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटने लगे थे. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है. ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी. पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ. कहा जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगंबर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था. इस दिन को आम बोलचाल की भाषा में मीठी ईद भी कहते हैं.