UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हें. तीस सेकेंड में दो बार यह झटके महसूस किए गए. दिल्ली से सटे अन्य जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए हैं. 72 घंटों के अंदर भूकंप आने की यह दूसरी घटना बतायी जा रही है. दो दिन पहले 3 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यूपी में भी इसके तेज झटके महसूस किए गए थे. चार नवंबर को भूकंप का केंद्र बिंदु लखनऊ से 161 किमी दूर नेपाल बताया जा रहा था. भूकंप की डैप्थ (DEPTH) दस किमी थी. समय शुक्रवार तीन नवंबर को रात 11 बजकर 32 मिनट और 54 वें सेकेंड पर बताया गया था.
आगरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके। #earthquake pic.twitter.com/5AMOjDfWi2
— राघवेन्द्र सिंह गहलोत (@ThakurRaghvan) November 3, 2023