UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी के अमरोहा में सराफ योगेश चंद्र अग्रवाल (67) और उनकी बेटी सृष्टि (27) की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों के शव घर के एक कमरे में पड़े मिले. कमरे की अलमारी में रखा सामान भी बिखरा हुआ था. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर सबूत इकठ्ठे किए हैं.घटना के समय सराफा कारोबारी का बेटा व बहू घर में ही सो रहे थे. उन्हें घटना का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग 6 बजे योगेश चंद्र अग्रवाल के मित्र सतीश अरोड़ा, अतुल गुप्ता, राज निकेतन, विनीत चावला उनके घर टेबल टेनिस खेलने पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई. उनका बेटा इशांक अग्रवाल दिल्ली में गत्ता फैक्ट्री चलाता है. बहू मानसी अग्रवाल बेटे के साथ घर पर ही रहती है. गुरुवार को इशांक घर आया था. शनिवार को यह घटना हो गई. गला रेतने के बाद हत्यारों ने पिता-पुत्री के चेहरे पर कपड़ा डाल दिया था.
Also Read: UP Weather Report: यूपी में आज भी निकलेगी धूप, मिलेगी ठंड से राहत, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव