Ghosi Byelection: घोसी में भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला, कांग्रेस-बसपा चुनावी मैदान से बाहर
Ghosi Byelection : घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. कांग्रेस और बसपा ने उम्मीदवार न उतारकर लड़ाई से बाहर रहने का फैसला किया है. आखिरी दिन सपा उम्मीदवार सुधाकर सहित 13 लोगों ने नामांकन किया. इससे साफ हो गया है कि मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच ही होगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-08-18-at-06.28.31-2-1024x581.jpeg)
Ghosi Byelection: मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन गुरुवार को खत्म हो गया. कांग्रेस और बसपा ने उम्मीदवार न उतारकर लड़ाई से बाहर रहने का फैसला किया है. आखिरी दिन सपा उम्मीदवार सुधाकर सहित 13 लोगों ने नामांकन किया. इससे साफ हो गया है कि मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच ही होगी. गुरुवार को सपा के सुधाकर के अलावा अन्य 9 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. इससे पहले चार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. इसलिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 17 हो गई है. पर्चों की जांच शुक्रवार को होगी. 21 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा.सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के नामांकन के समय सपा नेताओं की पुलिस के साथ बहस और धक्का-मुक्की भी हुई. दरअसल, सुधाकर सिंह के साथ सपा जिलाध्यक्ष सहित कुछ और नेता भी नामांकन स्थल पर जाना चाहते थे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिससे माहौल गर्म हो गया. सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस अधिकारियों ने समझा कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया. सुधाकर सिंह ने कहा कि पुलिस वाले हमारे दोस्त हैं. नेता पुलिस के साथ धक्का-मुक्की नहीं करेगा तो कैसे पता चलेगा कि नेता और पुलिस साथ है. घोसी उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है कुल 17 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. पर्चों की जांच शुक्रवार को होगी.