UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Ayodhya Ram Mandir: श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के शयन आरती के दर्शन की व्यवस्था शीघ्र दर्शनार्थियों को मिल सकेगी. इसके लिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंथन चल रहा है. इस कड़ी में केन्द्रीय सेवा के अफसरों के पहले बैच को तीर्थ क्षेत्र की विशेष अनुमति से शयन आरती में दर्शन का अवसर मिला. रामलला की शयन आरती का समय रात्रि में साढ़े आठ बजे निर्धारित है. अब तक सुरक्षा व्यवस्था के कारणों से शयन आरती के लिए पास नहीं दिया जाता था. श्रीरामजन्म भूमि के परम्परागत पूजा विधान में अलग-अलग पहरों में विराजमान रामलला की पांच बार आरती की आवृत्ति की जाती है. सुबह छह बजे मंगला, शृंगार आरती होती है. इसके बाद मध्याह्न सवा 12 बजे राजभोग आरती पुनः अपराह्न पौने दो बजे धूप-दीप आरती की जाती है.