Indian Railways: भारतीय रेलवे ने जाड़े की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर बड़े पैमाने पर ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है. इसकी वजह कोहरा बताया जा रहा है. शुरुआती कोहरे में ही ट्रेनों के कई घंटे लेट होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ऐसे में ट्रेनों का कई महीनों तक संचालन रद्द करने से उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. शीतलहर में अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लोग नए साधन तलाशने को मजबूर हैं.