Uttar Pradesh News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं दौरे के दूसरे दिन राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में भारत को लेकर दुनिया के दूसरे देशों की सोच बदली है. हमारी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है. मैं अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाता हूं और लोगों से बात करता हूं. मैं महसूस करता हूं कि अब भारत को लेकर विश्व की सोच बदल रही है.

वहीं रक्षामंत्री ने लखनऊ वासियों से जल्‍द फाइव जी (5G) स्‍पेक्‍ट्रम का वादा किया और पीएम मोदी, सीएम योगी की तारीफों के पुल बांध दिए. राजनाथ ने कहा कि जब तक देश के पीएम मोदी हैं तब तक कोई घोटाला नहीं हो सकता. यूपी में हो रहे विकास के लिए योगी आदित्‍यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट हो रहा है, वो दिन दूर नहीं कि हमारा यूपी न्‍यूज जेनरेशन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के मामले में देश के सभी राज्‍यों से आगे होगा.

Also Read: Breailly: दिन में बिछाई पटरियां रात को उड़ख जाती थीं, ऐसा है इस प्लेटफार्म का रहस्य, जानें पूरी कहानी

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा और साख बढ़ रही है. मुझे कई देशों का दौरा करने और वहां के लोगों से बात करने का अवसर मिलता है. मैंने कई बार सबसे विकसित देश का दौरा किया है. अमेरिकियों की बात सुनकर गर्व से भर जाता है, भारत के प्रति लोगों की धारणा बदल रही है.