Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में विराजमान होने से पहले ही रामलला पर भक्तों ने करोड़ों वारे

Ayodhya Ram Mandir: राम जन्‍मभूमि परिसर में बने अस्‍थाई मंदिर में विराजमान राम लला की चढ़ावा राशि में लगातार वृद्धि हो रही है. राम मंदिर का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, उसके कारण दशनार्थियों की भीड़ भी रोजाना 50 हजार के आस पास पहुंच गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 7:43 PM
an image

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या. राम जन्‍मभूमि परिसर में बने अस्‍थाई मंदिर में विराजमान राम लला की चढ़ावा राशि में लगातार वृद्धि हो रही है. राम मंदिर का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, उसके कारण दशनार्थियों की भीड़ भी रोजाना 50 हजार के आस पास पहुंच गई है. मंदिर ट्रस्‍ट को उम्‍मीद है कि जब रामलला जनवरी 2024 में भव्‍य मंदिर मे विराजमान हो जाएंगे, तो रोजाना दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्‍या लाख के ऊपर पहुंच जाएगी और चढ़ावा राशि भी उसी के अनुपात में बढ जाएगी. मंदिर ट्रस्‍ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्‍ता के आनुसार राम मंदिर के निधि समर्पण अभियान में 3400 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई थी. मंदिर निर्माण में धन की कमी बाधक नही होगी क्‍योंकि देशभर से अयेाध्‍या पहुंचने वाले श्रद्धालुओ से ही हर महीने डेढ करोड़ की धनराशि जमा हो रही है.

Exit mobile version