Covid 19 : यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, संक्रमण दर 0.87 फीसद के करीब , सरकार ने जारी किया अलर्ट

कोरोना वायरस मामलों में तेजी आई है. बीते एक सप्ताह में यह तेजी 77 फीसदी के आसपास है. 56 दिन से देशभर में कोविड केस बढ़े हैं. यूपी भी इससे बचा नहीं है. कोरोना से लड़ने की तैयारी में यूपी के 75 जिलों में कोरोना की मॉक ड्रिल की गयी. लखनऊ में स्ट्रैचर पर मरीज लेकर डिप्टी CM पहुंचे .

By अनुज शर्मा | April 11, 2023 8:05 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (Covid 19 ) तेजी से पैर पसार रहा है. कोराना की संक्रमण दर 0.87 फीसद के करीब पहुंच गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1498 के पार पहुंच गयी है. एक दिन में 402 नये केस सामने आए हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ गयी है. कोविड में एक नया वरियंट (Variant) आया है. कोविड का नया वरियंट 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है.

लखनऊ में सबसे अधिक केस, 24 घंटे में 78 लोगों में वायरस की पुष्टि

कोविड के सबसे अधिक केस लखनऊ में हैं. यहां मंगलवार को 78 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. करीब आठ माह बाद 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं. लखनऊ में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत भी हुई है. एक दिन में करीब 45,718 टेस्ट किये गए. राज्य सरकार ने कोविड के इलाज की तैयारियों को परखने के लिए यूपी के 75 जिलों में कोरोना की मॉक ड्रिल आयोजित की गयी हैं. बीकेटी के राम सागर मिश्रा अस्पताल में 70 बेड, डॉक्टरों की टीम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गयी है.

कोविड कर्मियों को सेवा को एक माह के लिए बढ़ाया

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों को तेजी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कर्मियों को सेवा को बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन कर्मचारियों को एक माह का सेवा विस्तार दिया गया है.उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में इस महामारी से निपटने के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंध करने के लगातार निर्देश देते रहे हैं. मुख्यमंत्री भी समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version