मुख्य बातें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से आठ और लोग की मौत हो गयी. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नये मामले भी सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गयी है. पूरे सूबे में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 177 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में अलीगढ़ में दो, फिरोजाबाद, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर तथा चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.