सुल्तानपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट ने तलब किया है. वकील संतोष पांडे का कहना है कि ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सुल्तानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें शनिवार को तलब किया था. 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह केस बीजेपी नेता और कोऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने दर्ज कराया है. फिलहाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 6 जनवरी में दोबारा तलब किया गया है .