Chaudhary Charan Singh Jayanti 2023: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधान भवन प्रांगण में उनकी प्रतिमा व चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे. बता दें. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को एक किसान परिवार में हुआ था और निधन 29 मई 1987 को. चरण सिंह ने 1927 में मेरठ कॉलेज से कानून में स्नातक करके गाजियाबाद में एक वकील के रूप में काम शुरू किया.