Lucknow News: सीएम योगी आज बदायूं और शाहजहांपुर दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, यानी आज बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर दौरे पर हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2021-10-05-at-17.45.33-1024x576.jpeg)
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 9 अक्टूबर को बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर दौरे पर हैं. यहां मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम बदायूं और शाहजहांपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से बदायूं के सहसवान पहुंचेंगे. सीएम 11 बजे से 12 बजे तक सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सीएम शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे. शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ सीएम यहां भी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगें, जिसके बाद करीब 4.30 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ पहुंचेगें.