UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बुधवार को उनके पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान दिवंगत बीजेपी विधायक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बुधवार दोपहर ढकिया परवेजपुर गांव पहुंचे सीएम योगी ने मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया. इसके बाद दिवंगत विधायक के बड़े बेटे अरविंद सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मानवेंद्र सिंह हमारे परिवार के सदस्य थे. उनके निधन से बीजेपी परिवार को अपूर्णनीय क्षति हुई है.
Also Read: Ayodhya: अयोध्या में रामपथ व धर्मपथ पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, 15 जनवरी से 100 बसों का होगा संचालन
मुख्यमंत्री को अपने बीच देख परिजन भी अपने आंसू नहीं रोक सके. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया. करीब 30 मिनट वहां रुकने के बाद सीएम योगी बरेली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. जिले के सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे. गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे. पांच जनवरी को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.