UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Uttarkashi Tunnel Collapse News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल की पहली तस्वीर सामने आने के बाद सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है. सभी मजदूर अभी स्वस्थ हैं. सरकार की पहली प्राथमिकता उन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है. इसके लिए प्रयास किए जा रहा है. उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित और स्वस्थ रखना हमारे लिए सबसे जरूरी है.