Chhath Puja Shubh Muhurat 2023: लखनऊ : छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं हैं. गोमती के 15 घाटों समेत 110 स्थानों पर पूजा होगी. पूजन स्थलों पर सुशोभिता बनाने व रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है. लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर मुख्य आयोजन होगा. 17 नवंबर को नहाय खाय से व्रत के विधान शुरू हो जाएंगे. 19 की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महापर्व की शुरुआत करेंगे. भोजपुरी गीतों की बारिश भी होगी. 20 को. सुबह पर्व का समापन होगा.