Bareilly News: बरेली की बहेड़ी विधानसभा में सियासी लड़ाई मुकदमें तक पहुंच गई है. नगर पालिका बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन के पति नसीम अहमद ने प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर्ररहमान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष (चेयरमैन) अंजुम रशीद, शहजाद, मुहम्मद तारिक लाड़ी, और इमरान के खिलाफ हत्या कराने की सुपारी देने का आरोप लगाया है.इस मामले में बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.