Deoria Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को हुए खूनी खेल ने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. इस वारदात में कुल 6 लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही वह खुद इस पूरे मामले की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं. अधिकारियों से लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं.