UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Nikay Chunav: लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव में मिली हार के बाद लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मेरठ मंडल के प्रभारी रहे प्रशांत गौतम को पार्टी से निकाल दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि अभी कई और पर गाज गिर सकती है. निकाय चुनाव में बसपा का प्रदर्शन वर्ष 2017 से काफी खराब रहा है. मायावती चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार मंडलवार फीड बैंक प्राप्त कर ही हैं. हालांकि, विस्तृत जानकारी लेने और समीक्षा के लिए 18 मई को बैठक भी बुलाई है. मगर , इससे पहले पार्टी के अंदर आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मेरठ मंडल के प्रभारी रहे प्रशांत गौतम को तीन दिन पहले पद से हटा दिया गया था.