कांग्रेस की नीतियों में जतायी आस्था, प्रयागराज कौशांबी के बसपा-सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
यूपी कांग्रेस में बुधवारको विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया, नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि भी मौजूद थे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/up-congress-joining-1024x629.jpg)
लखनऊ: प्रयागराज व कौशांबी के बसपा-सपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यूपी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के संघर्षों में आस्था जतायी. उन्होंने कहा कि देश एवं संविधान की रक्षा में सदन से सड़क तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संघर्ष प्रेरणा देने वाला है.
तिरंगा पट्टी पहना हुआ स्वागत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों को कांग्रेस तिरंगा पट्टी पहनाया, उन्हें सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में विधिवत शामिल कराया. प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान, देश-समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है. ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस पार्टी ही संघर्ष कर रही है.
Also Read: BJP Mahasampark Abhiyan: यूपी में घर-घर जनसंपर्क करेंगे बीजेपी के सांसद, मंत्री, विधायक, टोल फ्री नंबर जारी
कांग्रेस के बड़े नेता भी रहे मौजूद
बृजलाल खाबरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में योगदान देंगे. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में चंद्रबली चौधरी पूर्व लोकसभा/विधानसभा प्रत्याशी, महासचिव बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय धोबी संघ संघ समाज भारत राज कुमारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशाम्बी बहुजन समाज पार्टी, राम प्रकाश साहू-प्रधान, लल्लन प्रताप चौधरी, इकबाल अहमद पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी फूलपुर प्रयागराज, बलवंत राव- पूर्व पार्षद प्रत्याशी भाजपा प्रयागराज, शिव प्रसाद साहू विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
सपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल
इसके अलावा मो. वशी आलम पूर्व विधानसभा सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व सेक्टर अध्यक्ष बसपा, धम्मा केशन प्रसाद प्रधान, ज्ञान सिंह पटेल, राकेश कुमार साहू, करन चौधरी, विजय श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, संतोष कुश्वाहा, गोपाल कुशवाहा, किशन लाल चौधरी, केशरी लाल, चंदी लाल, संजय सिंह अधिवक्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता, कमलेश चौधरी, अखिलेश चौधरी, अभय राधा कृष्णन, मो0 आदिल, सौरभ साहू, नौशाद अहमद, मुमताज अहमद, रेखा दास भी कांग्रेस में शामिल हुए.