Bollywood Actor Sunil Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उनके साथ में आईएएस अभिषेक सिंह भी थे. दोनों ने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनील शेट्‌टी ने काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और दिव्यता को देखा. वहीं गंगा द्वार पहुंचकर उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने बताया कि वाराणसी तो कई बार आना हुआ, लेकिन पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आया हूं. मंदिर बहुत ही भव्य बना है. यहां बार-बार आने की इच्छा हो रही है. बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर मन प्रसन्न हो गया.