UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Politics: लखनऊ, मिशन -2024 के लिए भाजपा की यूपी पर खास नजर है. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी स्वॉट प्लानिंग में जुटी है. हर लोकसभा सीट के साथ ही उसके तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से प्लान तैयार हो रहा है. वहीं हर लोकसभा सीट के हिसाब से वहां पार्टी की ताकत , कमजोरी , अवसर और खतरों को इस प्लान में शामिल किया गया है. इसी आधार पर भाजपा हर सीट पर चुनावी तैयारियों का खाका खींचेगी. एक ओर पार्टी महाजनसंपर्क अभियान के जरिए विभिन्न वर्गों में अपनी पैठ बढ़ाने को प्रयासरत है.