UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
बैंकों के निजीकरण को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल अभियान के तहत लखनऊ सहित पूरे यूपी में आज बैंक बंद रहेंगे. बैंक यूनियन ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. इसके साथ ही इस पूरे हफ्ते बैंक नहीं खुलेगा. दरअसल 18 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 19 दिसंबर को रविवार का दिन है. ऐसे में अब सीधे इस हफ्ते के बाद ही बैंक खुलने के आसार हैं.
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. ये कर्मचारी सरकार के निजीकरण के फैसले का विरोध जता रहे हैं. दरअसल, इस सत्र में सरकार एक विधेयक लाने की तैयारी में है, जिससे बैंकों के शेयर को बेचा जा सकता है.
बैंक यूनियन से जुड़े लोगों ने बताया कि हड़ताल की वजह से यूपी में 1.18 लाख शाखाओं में तालाबंदी रहेगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारी अखिलेश मोहन, पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि बत
वहीं बैंक हड़ताल को लेकर सोशल मीडिया पर ‘Strike For Public’ और ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. बैंक कर्मी इस हैशटैग के जरिए लोगों से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. वहीं एसबीआई ने कर्मचारियों से अपील की है कि हड़ताल पर न जाएं और काम अनवरत जारी रखें. पीएनबी और सेंट्र्ल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों से स्ट्राइक पर नहीं जाने की अपील की है.
Also Read: Bank Strike: सावधान! आज से दो दिन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी