अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का नया नाम “महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट” (Maharishi Valmiki International Airport) होगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का भी बीते बुधवार को नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ (Ayodhya Dham Junction) किया गया है. रेलवे स्टेशन का नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग पर बदला गया था. 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के आने से पहले रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों के नाम बदल दिए गए हैं. उद्घाटन के दिन 30 दिसंबर को भी इनॉग्रल फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली जाएगी. अयोध्या एयरपोर्ट से 12:50 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अयोध्या के कई लोगों ने 30 दिसंबर को बुकिंग किया है. इनमें से सिविल लाइन हौसलानगर निवासी जेपी सिंह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाएंगे. अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट अब अयोध्या से मुंबई के लिए प्रतिदिन उड़ान भरेगी. बता दें कि 15 जनवरी से यह उड़ान शुरू होगी.

पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण

बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे. पीएम के लोकार्पण और शिलान्यास की सूची में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खासतौर से फोकस है. चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा. प्रदेश के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाएं भी शामिल की गई हैं.