UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था पर अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग बुलाई. प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और कमिश्नरेट के अधिकारियों से लेकर सीओ और थानेदार तक से योगी ने बात की. लापरवाही करने वालों को CM योगी ने फटकार भी लगाई. सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुई मीटिंग 3 घंटे 10 मिनट तक चली. अंबेडकरनगर में पिछले दिनों छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद मौत मामले में योगी बहुत नाराज दिखे. अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने में कार्रवाई में देरी की वजह पूछी. इस पर SP के तर्क से योगी संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा, अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे. आगरा और सुल्तानपुर की घटना पर भी योगी ने नाराजगी जताई. हाथरस में गोकशी को लेकर SP के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई.