Amethi Sanjay Gandhi Hospital: उत्तर प्रदेश के अमेठी में संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के खिलाफ कर्मचारियों और राजनीतिक दलों का अलग-अलग धरना बुधवार को भी जारी रहा. शाम को कर्मचारियों न मशाल जुलूस निकाला. बता दे की लाइसेंस निलंबन के विरोध में मंगलवार को 400 से अधिक कर्मचारियों ने अस्पताल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. वहीं, कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर ‘सत्याग्रह’ शुरू किया था, सपा और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन कर रही है. संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस के निलंबन का मामला उच्च न्यायालय भी पहुंच चुका है.