लखनऊः अलीगंज में खुलेआम बीच सड़क पर बुलेट पर युवक और युवती ने किया स्टंट, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊः अलीगंज के निराला नगर पुल पर रात में एक युवक और युवती बुलेट पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में युवती बुलेट की टंकी पर बैठी हुई दिख रही है और युवक बाइक को हाई स्पीड में चला रहा है. वीडियो सिर्फ 5 सेकेंड का है.

By Shweta Pandey | May 29, 2023 8:49 AM
an image

लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों बाइक सवार स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रहे हैं. इस बीच लखनऊ में बीच सड़क पर बुलेट पर स्टंट करते हुए युवक और युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है दोनों फिल्मी अंदाज में इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और कार्रवाई की जा रही है.

सड़क पर इश्क फरमाते हुए नजर आए युवक और युवती

दरअसल लखनऊ के अलीगंज के निराला नगर पुल पर रात में एक युवक और युवती बुलेट पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में युवती बुलेट की टंकी पर बैठी हुई दिख रही है और युवक बाइक को हाई स्पीड में चला रहा है. वीडियो सिर्फ 5 सेकेंट का है. जिसमें दोनों खुलेआम रात में बीच सड़क पर इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया

लखनऊ में बीच सड़क पर युवक और युवती द्वारा बाइक पर इश्क फरमाते हुए वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. लखनऊ पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित भी कर दिया गया है.


Also Read: लखनऊ: जाम में फंसे माननीय तब ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल, गाड़ी छोड़कर पैदल चल दिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
लखनऊ में चलती स्कूटी पर युवक- युवती का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बताते चलें इसी साल जनवरी के महीने में लखनऊ में बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर खुलेआम युवक और युवती का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में लड़का स्कूटी चला रहा था और लड़की उसकी गोद में बैठी हुई नजर आई थी. हजरतगंज में खुलेआम सड़कों पर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और युवक को स्कूटी गिरफ्तार कर लिया था. जबकि लड़की को नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया गया था.

Exit mobile version