अखिलेश यादव का वीडियो चर्चा में, स्टेडियम में NDA के छक्के उड़ाते दिख रहे सपा अध्यक्ष, देखें Viral Video

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव NDA vs PDA की लड़ाई को वर्चुअल प्लेटफार्म पर ले आये हैं. बुधवार को समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में अखिलेश क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. वह NDA लिखी एक गेंद पर PDA लिखे बैट से छक्का लगाते दिख रहे हैं.

By Amit Yadav | July 5, 2023 7:10 PM
an image

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो चर्चा में है. कार्टून के रूप में बने इस वीडियों में अखिलेश यादव स्टेडियम में छक्का लगाते दिख रहे हैं. NDA vs PDA की लड़ाई को उन्होंने इस कार्टून वीडियो में उतारा है. जिसमें अखिलेश यादव बैटिंग कर रहे हैं. उनके हाथ में जो बैट है उस पर PDA लिखा है. जो गेंद उन्हें खेलने के फेंकी गयी है, उस पर NDA लिखा है. वीडियो का शीर्षक दिया गया है ‘NDA को हराएगा PDA.’

Next Article

Exit mobile version