UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती के आदेश बाद उनके भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर मायावती के नाम संदेश दिया है. आकाश आनंद को बीते दिनों बसपा प्रमुख ने अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था. उन्होंने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दी थी. अब आकाश आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया भी एक्स पर दी है.
जानें क्या लिखा आकाश ने
आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा है कि अदरणीय बहन मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं. करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. जय भीम, जय भारत.
समर्थक आनंद के फैसले के साथ
आकाश आनंद की इस प्रतिक्रिया के बाद बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं में उनको लेकर एक्स पर कई संदेश चल रहे हैं. बसपा कार्यकर्ताओं ने आकाश आनंद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है. वहीं कुछ लोग इस फैसले को बहन जी का त्वरित फैसला बता रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आकाश आनंद को फिर से पूरी जिम्मेदारी वापस मिल जाएगी.
Also Read: आकाश आनंद के राजनीतिक कॅरियर पर प्रश्नचिन्ह, मायावती ने इसलिए की कड़ी कार्रवाई