UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Agra Shoe Market: वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्योहारों से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया. प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए वीडियो के जरिए अपनी बात कही और लोगों से लोकल उत्पाद खरीदने की अपील की. पीएम द्वारा जो वीडियो साझा किया गया है उसमें खागरा के जूते का जिक किया गया है. इससे एक बार फिर से आगरा का जूता देश के पटल पर छा गया है. जिसके बाद हमने आगरा के व्यापारियों से जाना कि आगरा कि इस जूते में ऐसी क्या खास बात है और आखिर कैसे तैयार होता है आगरा का यह मशहूर जूता. वहीं उनसे जाना कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने से क्या आगरा के जूता व्यापार को तरक्की मिलेगी. या फिर आगरा का जूता व्यापार सिर्फ विज्ञापन और चर्चाओं का विषय ही बना रहेगा. बता दें आगरा का जूता आसपास के जिलों के साथ साथ देश विदेश में सप्लाई किया जाता है. आगरा में मौजूद हींग की मंडी जूता व्यापार के लिए काफी फेमस है. इसे एशिया की सबसे बड़ी जूता मंडी भी कहा जाता है. यहां करीब 5000 से ज्यादा जूते की दुकान मौजूद हैं. और करीब 10 लाख से ज्यादा लोग इससे जुड़े हुए हैं. और यही वजह है कि यहां अधिकतर हर घर में जूते का काम किया जाता है.