UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Diwali 2023: दीपावली का त्यौहार नजदीक है इससे पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है। बाजार में इस समय आकर्षक और रंग बिरंगी लाइटिंग की भरमार है। देसी और विदेशी लाइटिंग से बाजार में दीपावली की धूम मची हुई है। दीपावली पर लाइटिंग का व्यापार करने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस समय बाजार में भले ही ग्राहकों की भीड़ कम है। लेकिन कल से ग्राहकों के बढ़ने की काफी उम्मीद है। इस बार लग रहा है कि दीपावली पर लाइटिंग का व्यापार अच्छा चलेगा और मुनाफा भी अच्छा होगा। दीपावली का बाजार रंग बिरंगी लाइटिंग से जगमगा रहा है। बाजार में अलग-अलग तरह की लाइट दिख रही है। भले ही चाइना के आइटम ने अभी भी बाजार में अपनी पकड़ बना रखी हो। लेकिन तमाम ऐसे देसी आइटम भी बाजार में मौजूद है जो चीन के आइटम को टक्कर दे रहे हैं। और काफी संख्या में लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।