Aaj Ka Rashifal 31 अगस्त 2023: मेष, मिथुन, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि वालों को मिलेगी तरक्की, आज का राशिफल राशिफल

शुद्ध श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा प्रातः- 07:46 उपरांत प्रतिपदा शाम- 05:20 उपरांत द्वितीया

श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय-05:29

सूर्यास्त-06:10

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-शतभिषा उपरांत पूर्वाभाद्रपद

योग- सुकर्मा, करण- बव,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह, चंद्रमा-कुंभ, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मेष, शुक्र-कर्क, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

चौघड़िया गुरुवार

प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ

प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग

प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग

प्रातः 10:30 से 12:00 तक चर

दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत

शामः 03:00 से 04:30 तक काल

शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ

उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।

आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का एक माला जाप करें.

खरीदारी करने का समय:

शामः 03:00 से 04:30 तक

राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

  • मेष-आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में आपका कोई शत्रु आपको किसी के खिलाफ उकसाने की कोशिश करेंगे.

    शुभ अंक-9 शुभ रंग- केसरिया

  • वृषभ-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आज आपकी किसी नए घर को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. संतान को नई नौकरी मिलने से प्रसन्न रहेंगे.

    शुभ अंक-2 शुभ रंग- जामुनी

  • मिथुन-आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है. खर्च भी अधिक रहेंगे, लेकिन आप उनसे घबराएंगे की जरूरत नहीं होगी.

    शुभ अंक-1 शुभ रंग- सफेद

  • कर्क-आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूती लेकर आएगा. आज अपने पुराने मित्रों के साथ किसी मांगलिक में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको अपने अच्छे कामों से जाना जाएगा.

    शुभ अंक-6 शुभ रंग- पीला

  • सिंह-आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. व्यापार कर रहे को आज बेहतर परिणाम मिलेगा. आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है.

    शुभ अंक-6 शुभ रंग- लाल

  • कन्या-आज का दिन आप अपने परिजनों के साथ बिताएंगे. आर्थिक स्थिति पहले से तो मजबूत रहेगी. दांपत्य जीवन में यदि कुछ समस्याओं से घिरा हुआ था तो उनसे आपको निजात मिलेगी.

    शुभ अंक-7 शुभ रंग- नारंगी

  • तुला-आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपके लंबे समय से रुके हुए सभी कार्य आज पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में आज आपको एक के बाद एक लाभ कमाने के बहुत अवसर प्राप्त होंगे.

    शुभ अंक-1 शुभ रंग- हरा

  • वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आप आज कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों को कुछ नए अनुबंध से अच्छा लाभ मिल सकता है.

    शुभ अंक-8 शुभ रंग- भूरा

  • धनु-आज के दिन आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. मानसिक तनाव आज अधिक बढ़ सकता है. आपको आज मन मुताबिक धन लाभ होने से आपकी कुछ मुश्किलें कम होंगी.

    शुभ अंक-7 शुभ रंग- नीला

  • मकर-आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा. जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उनकी पद और प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है. राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग कोई अच्छा काम कर सकते हैं.

    शुभ अंक-6 शुभ रंग- बैंगनी

  • कुंभ- आज का दिन आपके लिए कुछ अस्त-व्यस्त सा रहेगा. कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता होने के कारण आप परेशान रहेंगे. आज आपको कुछ तनाव रहने के कारण आलस्य बना रहेगा.

    शुभ अंक-3 शुभ रंग- काला

  • मीन-आज का दिन आपके लिए कुछ खर्च भरा रहेगा. अधिकारी भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे. कला के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी आज अच्छा नाम कमा सकते हैं. आप खर्चों को लेकर परेशान नहीं होंगे.

    शुभ अंक-3 शुभ रंग- आसमानी