By Elections: यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव का ऐलान, वोटिंग और रिजल्ट का डेट
Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में जारी राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक कार्यक्रम में कहा कि कोई योगी या संत सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, संत समाज को एकजुट करते हैं. पूरे समाज को एकसाथ जोड़कर संत चलता है. सीएम योगी ने यह बातें अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 अवतरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है : योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा, जब किसी को सिद्धि या कुछ भी प्राप्त होता है, तो वह उसके मद में किसी को कुछ नहीं समझता है. लेकिन योगी सभी को एकजुट कर आगे बढ़ता है. सीएम योगी ने कहा, देश क्यों गुलाम हुआ. विदेशी आक्रांता क्यों सफल हुए ? क्योंकि वो हमारे समाज को बांटने में सफल रहे.
बाबा ने अपनी सिद्धि का उपयोग लोक कल्याण के लिए किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योागी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अघोराचार्य बाबा ने अपनी सिद्धि और साधना को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने दलितों और आदिवासियों को जोड़ने का काम किया.