Big Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिकअप वैन और कूरियर कंटेनर की जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत

Big Accident: यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कंटेनर ने पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी है. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

By Pritish Sahay | December 10, 2024 7:11 PM
an image

Big Accident: उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के हाथरस में एक पिकअप और कूरियर कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन पुरुषों और 3 महिलाओं समेत एक बच्चा शामिल है. हादसे में आधा दर्ज से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. बता दें, मंगलवार को एक कंटेनर ने सवारियों से भरी पिकअप वैन को टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है.

सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं हादसे की घटना पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया हैत उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा कि जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

घटना की जांच जारी

हाथरस में हुए हादसे को लेकर हाथरस डीएम आशीष कुमार ने कहा है कि एक परिवार पिकअप से एटा जा रहा था. इसी दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. उनमें 6 को रेफर किया गया है और 7 जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

Exit mobile version