बहराइच के गांव घुसा तेंदुए, हमले में रेंजर समेत आठ घायल
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज से सटे हरखापुर गांव में शनिवार को शिकार के चक्कर में तेंदुए घुस गया. ग्रामीण हांका लगाने लगे तो घर में घुसकर तेंदुए ने हमला बोल दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/1200x630-1024x538.jpg)
बहराइच. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज से सटे हरखापुर गांव में शनिवार को शिकार के चक्कर में तेंदुए घुस गया. ग्रामीण हांका लगाने लगे तो घर में घुसकर तेंदुए ने हमला बोल दिया. इसमें रेंजर समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी मिहीपुरवा में भर्ती कराया गया है. तेंदुए के हमले को देखते हुए एसएसबी बुलायी गयी है. वन महकमे की टीम तेंदुए को गांव से बाहर निकालने के लिए जुटी हुई है. हरखापुर गांव में दोपहर एक बजे जंगल से निकला तेंदुआ पहुंच गया. तेंदुए को देखकर गांव में अफरातफरी मच गयी.
तेंदुए ने हमला कर गांव निवासी भागीरथ, डब्बू, पवन, पंकज, दीपक व लक्ष्मी समेत पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया. सूचना पर रेंजर अभय प्रताप वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की गयी. तेंदुए ने रेंजर पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर तेंदुआ गांव के एक मकान में छिप गया. समाचार लिखे जाने तक वन कर्मी व ग्रामीण तेंदुए की घेराबंदी किये हुए हैं. डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइजर टीम व एसएसबी बुलायी हुई है. एहतियात के तौर पर वन कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है.