By Elections: यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव का ऐलान, वोटिंग और रिजल्ट का डेट
Ayodhya Molestation Case : अयोध्या में हुई बलातकार की घटना के बीच उत्तर प्रदेश में खूब सियासी बयानबाजी हो रही है. BJP, समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है तो वहीं सामाजवादी पार्टी घटना पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई आपस में भिड़ गए है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी की जन्मजात फितरत है. अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए घूंटा गाड़ देता है. सपा होगी साफ. इस पर शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा केशव प्रसाद मौर्य का भी होना चाहिए नार्को टेस्ट
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, ”उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि संवेदनशील मुद्दे पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है. मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन करता हूं.”
अखिलेश यादव ने कहा इस तरह की घटनाओं में राजनीतिकरण न हो
अयोध्या की घटना के बीच सामाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, ”बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं. बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.”
आरोपी मोईद के ठिकाने पर चला बुल्डोजर
अयोध्या में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इसके बाद घटना संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर एक्सन लिया गया था. इसी क्रम में शनिवार को आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर बुलडोजर चला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोईद को समाजवादी पार्टी का करीबी है.
Also Read: Wakf Board News: वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाएगी केंद्र सरकार, संसद में जल्द पेश हो सकता है संशोधन विधेयक
12 साल की बच्ची को ब्लैकमेल करके बार बार करते रहे दुष्कर्म
अयोध्या में हुई बलातकार की यह घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है. जहां दो दरिंदो ने 12 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसका अश्लील वीडियो बनाकर उसको लंबे समय तक ब्लैकमेल करके बारी-बारी से उसका उसका रेप करते रहे. यह मामला तब प्रकाश में आया जब बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय बच्ची घर में चार बहनों में सबसे छोटी है और पिता की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है. बताया गया है कि करीब ढाई महीने पहले बच्ची के खेत से वापस आते समय मोईद खान और राजू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उसको ब्लैकमेल करके बार बार दुष्कर्म करते रहे.