By Elections: यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव का ऐलान, वोटिंग और रिजल्ट का डेट
अलीगढ़. इंटर की परीक्षा में प्रदेश में टॉप 10 में श्रीविष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज की छात्रा ऋतु शर्मा ने सातवीं रैंक हासिल की है. आदर्श बाबू इंटर कॉलेज कमडंलपुर के अजय कुमार ने इंटर में प्रदेश में दसवीं रैंक हासिल की है. वहीं, हाई स्कूल में इगलास की श्योदान सिंह इंटर कॉलेज की प्रगति चौहान ने 95.83 प्रतिशत लाकर जिला टॉप किया है. अलीगढ़ में हाई स्कूल में 88.89% छात्र सफल हुए जबकि इंटर में 70.28% छात्र सफल हुए हैं.
इगलास के गोपालपुरी निवासी प्रगति चौहान ने जिले में टॉप किया है. प्रगति भविष्य में मां और पिता की तरह शिक्षक बनना चाहती है. प्रगति शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा है. पिता राजकुमार सिंह श्यौदान सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं . मां राजकुमारी परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं. प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए बताया कि वह शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहती है. शिक्षा देने से बेहतर कोई दूसरा काम नहीं हो सकता. उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए सात घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की है. परिवार का भी पढ़ाई में सहयोग रहता है. परीक्षा परिणाम के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही.
इंटर टॉपर ऋतु का सपना आइएएस बननाइंटर की परीक्षा में प्रदेश में सातवीं और अलीगढ़ में पहली रैंक लाने वाली ऋतु शर्मा सिविल सेवा में जाकर लोगों की सेवा करना चाहती है. ऋतु शर्मा ने बताया कि स्कूल के साथ चार विषयों की ट्यूशन पढ़ती थी. लगातार 8 घंटे पढ़ाई की थी. पूरी उम्मीद थी कि परिणाम अच्छा आएगा. ऋतु के पिता जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं. मां रचना पाठक हाउस वाइफ हैं. बड़ी बहन रुचि शर्मा बीएससी कर रही है, छोटा भाई जय कांत शर्मा सातवीं की पढ़ाई कर रहा है. रितु ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु और माता-पिता को दिया.
अजय एनडीए के जरिए बनाएंगे अपना भविष्यप्रदेश में इंटर में दसवीं रैंक और जिले में दूसरे स्थान पर रहे अजय कुमार सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं. अजय इगलास के कनकपुर इलाके के रहने वाले हैं. अजय कमंडलपुर के आदर्श बाबू इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है. अजय ने बताया कि उनका सपना एनडीए की परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है. उन्होंने बताया कि वह 12 घंटे पढ़ाई करते हैं. मां हाउस वाइफ हैं . पांच भाई बहनों में अजय दूसरे नंबर के हैं. बड़ी बहन मीनू, भाई सुभाष, छोटी बहन प्रिया, व भाई योगेश है. अजय अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं.