Aligarh News: गाजियाबाद में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाले यूपी जूनियर अंडर 19 स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए अलीगढ़ मण्डल से बालक- बालिकाओं का चयन हो गया है. सभी बच्चे आज से शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

अलीगढ़ मण्डल से इन खिलाड़ियों का हुआ चयन- जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल ने प्रभात खबर को बताया कि उत्तर प्रदेश जूनियर अंडर 19 स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में अलीगढ़ से जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उनके बालक सिंगल्स में देवांश गोविला, वेदांश शर्मा, विशाल शर्मा, पुरुषार्थ तिवारी, प्रदीप चौधरी, देवराज, रजत मोटवानी, इश्मीत सिंह, तुषान अग्रवाल, सैयद जॉन अब्बास हैं. बालिका सिंगल में शोभा व अनुकृति शर्मा का चयन हुआ है.

चयन के दौरान ये थे उपस्थित- गाजियाबाद में खेलने के लिए खिलाड़ियों के चयन के दौरान कृष्ण कुमार वार्ष्णेय सचिव जिला बैडमिंटन संघ खुसरो मारूफ बैडमिंटन कोच एएमयू, विकास चौहान बैडमिंटन कोच, महानगर अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, सज्जाद अब्बास, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे.

Also Read: Free Tablet Smartphone Yojana: UP के छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण जल्द, इन सुविधाओं से रहेगा लैस

रिपोर्ट : चमन शर्मा