16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:10 am
16.1 C
Ranchi
HomeUttar PradeshAligarhछर्रा लायन ने अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग का जीता खिताब, आभा ग्रांड...

छर्रा लायन ने अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग का जीता खिताब, आभा ग्रांड टीम को हराकर बने चैंपियन

- Advertisment -

Aligarh News: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग को छर्रा लायन ने जीत लिया है. छर्रा लायन ने फाइनल में आभा ग्रांड टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया.

फाइनल में आभा ग्रांड को छर्रा लायन ने हराया

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में 8 टीमों के बीच हुए 28 लीग मैचों में छर्रा लायन ने सर्वाधिक अंक लेकर फाइनल में प्रवेश किया. नगर निगम रॉयल और आभा ग्रांड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आभा ग्रांड ने नगर निगम रॉयल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में छर्रा लॉयन और आभा ग्रांड के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें छर्रा लायन ने आभि ग्रांड को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

कबड्डी खिलाड़ियों को प्रायोजक देंगे नौकरी

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग की विजेता टीम छर्रा लायन को 21 हजार और उपविजेता टीम आभा ग्रांड को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की. छर्रा लायन के प्रायोजक नवनीत माहेश्वरी और आभा ग्रांड के प्रायोजक अखिल गुप्ता ने टीम के खिलाड़ियों को योग्यता अनुसार अपने संस्थानों में नौकरी देने का आश्वासन दिया.

एसवी कालेज में होंगे राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के खेल

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में मुख्य अतिथि रहे राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार को एसवी कॉलेज का खेल मैदान और इंडोर हॉल इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के खेल भी इसी मैदान में कराए जाएंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में चार रूटों पर दौड़ रहीं 12 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही तीन बस और चलायी जाएगी

रिपोर्ट – चमन शर्मा, अलीगढ़

Aligarh News: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग को छर्रा लायन ने जीत लिया है. छर्रा लायन ने फाइनल में आभा ग्रांड टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया.

फाइनल में आभा ग्रांड को छर्रा लायन ने हराया

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में 8 टीमों के बीच हुए 28 लीग मैचों में छर्रा लायन ने सर्वाधिक अंक लेकर फाइनल में प्रवेश किया. नगर निगम रॉयल और आभा ग्रांड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आभा ग्रांड ने नगर निगम रॉयल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में छर्रा लॉयन और आभा ग्रांड के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें छर्रा लायन ने आभि ग्रांड को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

कबड्डी खिलाड़ियों को प्रायोजक देंगे नौकरी

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग की विजेता टीम छर्रा लायन को 21 हजार और उपविजेता टीम आभा ग्रांड को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की. छर्रा लायन के प्रायोजक नवनीत माहेश्वरी और आभा ग्रांड के प्रायोजक अखिल गुप्ता ने टीम के खिलाड़ियों को योग्यता अनुसार अपने संस्थानों में नौकरी देने का आश्वासन दिया.

एसवी कालेज में होंगे राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के खेल

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में मुख्य अतिथि रहे राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार को एसवी कॉलेज का खेल मैदान और इंडोर हॉल इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के खेल भी इसी मैदान में कराए जाएंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में चार रूटों पर दौड़ रहीं 12 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही तीन बस और चलायी जाएगी

रिपोर्ट – चमन शर्मा, अलीगढ़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें