Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Varanasi News: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने 4 मुन्नाभाइयों को हिरासत में ले लिया है. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किया गया है. जनपद के आर्य महिला कॉलेज, उदय प्रताप कॉलेज समेत कुल तीन परीक्षा केंद्रों से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए सॉल्वर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग कर परीक्षा देते थे. एसटीएफ ने इन चारों को दबोच लिया है. इस सभी पूछताछ की जा रही है. गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में एसटीएफ की टीम ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार, परीक्षा केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस संग पुष्पेंद्र नामक मुन्नाभाई पकड़ा गया है.
रिपोर्ट : विपिन सिंंह