Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Filaria : सीएचओ मरीजों को चिन्हित कर दवा खिलाएंगे.19 जिलों में 10 से 27 फरवरी तक अभियान चलेगा. लोगों को एल्बेंडाजोल एवं आईवरमेक्टिन दवा दी जाएगी. स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाएगी खुराक. वहीं अब फाइलेरिया रोगियों को अब 48 नहीं एक दिन की दवा से ही फायदा होगा.