Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से आज एक बड़ी खबर सामने आयी है. पुलिस ने उन्नाव से पिछले कई दिनों से लापता युवती का शव बरामद किया. बता दें कि पुलिस ने पूर्व मंत्री द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली प्लाट में दफनाए गए युवती के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला. न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए उन्नाव के पुलिस अधिकारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के बाद शव को बरामद कर लिया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बता दें कि लपाता युवती की मां ने कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की कार के सामने लखनऊ में आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक लापता युवती की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को सपा नेता ने अगवा किया है. बता दें कि उन्नाव की महिला ने आरोप लगाया था कि बेटी की लापता होने की शिकायत के बावजूद पुलिस अनदेखी कर रही थी. उसने सपा के पूर्व मंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर आरोप लगाए थे.

Also Read: UP Chunav 2022: सीएम योगी के भेष में वोट डालने पहुंचा युवक तो बूथ पर मची हलचल, वीडियो वायरल

वहीं कार्रवाई न होने और बेटी की तलाश न होने से मां ने अखिलेश यादव की कार के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. ऐसा भी बताया जा जा रहा है कि आरोपी सपा नेता है इसलिए वह अखिलेश यादव से मिलने आई थी, कि वे उन्हें इंसाफ दिलाएं.