Lucknow Name Change Discussion:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किए जाने की मांग की है. संगम लाल गुप्ता ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी को लखनऊ का नाम बदलकर ‘लखनपुर’ या ‘लक्ष्मणपुरी’ करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है. जेपी सांसद संगम लाल गुप्ता एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें एक बार फिर लखनऊ का नाम बदलने की अपनी मांग को दोहराया है. उन्होंने कहा कि हमने अब अमृत काल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन फिर भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं, हमारी आने वाली जो पीढ़ी है उसे गुलामी की मानसिकता को आगे नहीं झेलना है. उनका दावा है कि त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम अयोध्या आए तो उन्होंने अपने अनुज लक्षमण को लखनऊ भेंट स्वरूप दिया था, और तभी से इसे लक्ष्मणपुरी के नाम से जाना जाता था. ;Video