आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है. सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है भक्त माँ का दर्शन पूजन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज की मरी माता, जो घंटी वाली माता के नाम से प्रसिद्ध है. उनके दरबार में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. यहां न तो कोई मंदिर है और न कोई मूर्ति बस एक ताख के रूप में विराजमान मां के दरबार में मात्र घंटी बांधने से ही भक्तों सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, यही कारण है यहां हर तरफ घंटी ही घंटी दिखाई देती है. Video