Holi festival 2023: चौक सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चौक बाजार में रंग गुलाल और फूलों से सुगंधित होली खेली राधे कृष्ण पर आधारित होली गीतों पर लोग जमकर झूमे. कार्यक्रम में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फूल बरसा कर होली मनाई. सभी ने एक दूसरे का गुलाल से तिलक किया और होली की शुभकामनाएं दी. पूरा देश इस समय होली के जश्न में डूबा है.. होली के त्योहार को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग परंपरा भी है जिसे लोग आजतक निभाते चले आ रहे हैं. नवाबों की नगरी कहे जाने वाले लखनऊ के चौक इलाके में एक ऐतिहासिक होली का आयोजन होता है. इस दौरान लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते हैं. सबसे खास बात ये है कि चौक की इस होली में गंगा ज़मूनी तहज़ीब की झलक साफ देखने को मिलती है.. इस खास दिन में सब गुलाल और रंग से रंगे हुए होते हैं जिसकी वजह से ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन किस मज़हब का है.. चौक की होली की बस एक ये ही खूबसूरती है जो अमूमन किसी और शहर में देखने को नहीं मिलती है. video