Mainpuri Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस सिलसिले में मैनपुरी की 4 सीटों का भी परिणाम घोषित हो चुके हैं. करहल सीट पर जहां अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है, तो वहीं मैनपुरी सदर सीट से जयवीर सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है.

मैनपुर जिले की किस सीट से कौन जीत

  • करहल विधानसभा सीट- यहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शानदार जीत दर्ज की है. पूर्व सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल को करारी शिकस्त दी है.अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले जबकि बघेल को 80455 वोट मिले.

  • मैनपुरी सदर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के नेता जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की है. सिंह ने 12674 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के राजकुमार सिंह उर्फ राजू यादव को हराया है.

  • भोगांव विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के उम्मीदवार राम नरेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 5966 मतों के अंतर से सपा प्रत्याशी आलोक कुमार शाक्या को हराया है.

  • किशनी विधानसभा सीट- यहां से सपा के बृजेश कठेरिया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रिया रंजन आशु दिवाकर को 9327 मतों से हराया है.

मैनपुरी जिले की विधानसभा

  • मैनपुरी

  • भोगांव

  • किशनी

  • करहल

मैनपुरी सीट पर किस पार्टी से कौन प्रत्याशी हैं और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- जयवीर सिंह

  • बसपा- गौरव नंदी

  • सपा- राजकुमार यादव

  • कांग्रेस- विनीत शाक्य

  • वोट प्रतिशत 63.52

भोगांव विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- रामनरेश अग्निहोत्री

  • बसपा- अशोक कुमार

  • सपा- आलोक शाक्य

  • कांग्रेस- ममता राजपूत

  • वोट प्रतिशत 63.07

करहल विधानसभा सीट से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- एसपी सिंह बघेल

  • बसपा- कुलदीप नारायण

  • सपा- अखिलेश यादव

  • वोट प्रतिशत 65.10

किशनी विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- डॉ प्रिय रंजन

  • बसपा- प्रभु दयाली

  • सपा- ब्रजेश कठेरिया

  • कांग्रेस- विजय नारायण

  • वोट प्रतिशत 62.76

जानिए 2017 में मैनपुरी जिले की सीटों पर किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मैनपुरी की सभी 4 सीटों में से 3 पर सपा का कब्जा था. एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई थी.

2017 में किस पार्टी का था कब्जा और कौन थे विधायक

  • मैनपुरी से सपा के राजकुमार यादव विधायक चुने गए थे.

  • किशनी से सपा के बृजेश कुमार विधायक चुने गए थे

  • करहल से सपा के सोबरन सिंह यादव विधायक चुने गए थे.

  • भोगांव से बीजेपी के रामनरेश अग्निहोत्री विधायक चुने गए थे.