Firozabad Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में फिरोजाबाद की 5 सीटों का भी ब्यौरा सामने आ चुका है. फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी और तीन पर सपा ने जीत का परचम लहराया है.

पांच विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी और तीन पर सपा का कब्जा

  • फिरोजाबाद विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के मनीष असीजा ने सपा के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई को शिकस्त दी है.

  • शिकोहाबाद विधानसभा सीट- यहां से सपा के डॉक्टर मुकेश वर्मा ने बीजेपी के ओमप्रकाश वर्मा को शिकस्त दी है.

  • जसराना विधानसभा सीट- यहां से सपा के सचिन यादव ने भाजपा के मानवेंद्र प्रताप लोधी को शिकस्त दी है.

  • टूंडला विधानसभा सीट– यहां से भाजपा के प्रेमपाल धनगर ने दोबारा जीत हासिल की है. यहां से उन्होंने सपा के राकेशबाबू एडवोकेट को हराया है.

  • सिरसागंज विधानसभा सीट- यहां से सपा के सर्वेश यादव ने मुलायम सिंह के समधी और भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव को शिकस्त दी है.

फिरोजाबाद जिले की विधानसभा

  • फिरोजाबाद

  • शिकोहाबाद

  • जसराना

  • टूंडला

  • सिरसागंज

फिरोजाबाद से प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- मनीष असीजा

  • बसपा- संदीप तिवारी

  • सपा- सैफुरह्मान उर्फ छुट्टन भाई

  • कांग्रेस- नीतू सिंह

  • वोट प्रतिशत 57.10

शिकोहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- ओमप्रकाश वर्मा

  • बसपा- अनिल कुमार

  • सपा- मुकेश वर्मा

  • कांग्रेस- शीलेन्द्र शर्मा

  • वोट प्रतिशत 63.61

टूंडला विधानसभा सीट से प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- प्रेमपाल सिंह धनगर

  • बसपा- अमर सिंह

  • कांग्रेस- योगेश कुमारी

  • सपा- राकेश बाबू

  • वोट प्रतिशत 64.36

जसराना विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- मानवेन्द्र प्रताप

  • बसपा- सूर्य प्रताप सिंह

  • सपा- सचिन यादव

  • कांग्रेस- विजय नाथ सिंह

  • वोट प्रतिशत 61.19

सिरसागंज विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- हरिओम यादव

  • सपा- रालोद सर्वेश यादव

  • बसपा- पंकज कुमार मिश्रा

  • कांग्रेस- प्रतिमा पाल

  • वोट प्रतिशत 64.50

जानिए 2017 में फिरोजाबाद जिले की सीटों पर किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में फिरोजाबाद की सभी 5 सीटों में से 4 पर बीजेपी का कब्जा था. एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज कराई थे.

किस विधानसभा पर किस पार्टी का था कब्जा और कौन थे विधायक

  • टूंडला से प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक चुने गए थे.

  • जसराना से बीजेपी के रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी विधायक चुने गए थे.

  • फिरोजाबाद से बीजेपी के मनीष असीजा विधायक चुने गए थे.

  • शिकोहाबाद से बीजेपी के मुकेश वर्मा विधायक चुने गए थे.

  • सिरसागंज से बीजेपी के हरिओम यादव विधायक चुने गए थे.