Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Aligarh Constituency Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना लगातार जारी है. इस क्रम में अलीगढ़ की शहर सीट पर वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल, मुक्ता राजा सपा प्रत्याशी जफर आलम से आगे चल रही हैं. मुक्ता राजा शहर विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं. वह संजीव राजा के राजनीतिक आधार पर से चुनाव लड़ रही हैं, साथ ही भाजपा का अपना वोट बैंक है. शहर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. अलीगढ़ शहर सीट पर अधिक दावेदारियां के कारण इसकी घोषणा सबसे बाद में की गई थी.
मुक्ता राजा की शैक्षणिक योग्यता
-
विधानसभा: अलीगढ़ शहर
-
जिला: अलीगढ़
-
शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट
मुक्ता राजा का पॉलिटिकल करियर
पॉलिटिकल करियर: मुक्ता राजा अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं, इन्होंने अपने पति संजीव राजा के 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान सहयोग किया था. इनके पोलिटिकल कैरियर की यह अभी शुरुआत है.
मुक्ता राजा की प्रॉपर्टी
प्रॉपर्टी: मुक्ता राजा के हलफनामे के अनुसार इन पर 41860 नगद व 574837 रूपए बैंक में जमा हैं. 102000 शेयर मार्केट में निवेश किया हुआ है. कुल सम्पत्ति 7511300 रूपए है.आपराधिक मामले: कोई आपराधिक मामला नहीं है.
मुक्ता राजा का सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड
सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड: मुक्ता राजा का फेसबुक पर अकाउंट है, वहीं पर वह अपने पति संजीव राजा के साथ में एक्टिविटी की फोटो शेयर करती हैं. चुनाव प्रचार में इनका सोशल मीडिया का पूरा काम भाजपा के आईटी सेल ने देखा.
सबसे बाद बीजेपी ने किया मुक्ता राजा के नाम का ऐलान
क्यों पापुलर हैं: मुक्ता राजा अलीगढ़ शहर के वर्तमान विधायक संजीव राजा की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं. वह एक बीमा अभिकर्ता भी हैं. उनकी विधायक पत्नी के रूप में पहचान है. मुक्ता राजा अलीगढ़ जनपद की विवादास्पद विधानसभा सीट अलीगढ़ शहर से प्रत्याशी बनीं. इनकी घोषणा भाजपा हाईकमान ने सबसे बाद में की.