Lucknow: यूपी में एक अप्रैल से शराब महंगी हो जाएगी. यूपी कैबिनेट ने नयी शराब नीति को मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल ने फुटकर लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. इससे देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर महंगी हो जाएगी. नयी शराब नीति के अनुसार मॉडल शॉप पर शराब पिलाने पर अब तक दो लाख रुपये शुल्क देना होता था. अब इसे बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है.

ये फैसले भी लिये गये

खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलेंगी कई सुविधाएं

मछली पालन करने वालों के लिये कल्याण कोष का गठन होगा

सभी दिवंगत पूर्व विधानसभा-विधान परिषद सदस्यों के आश्रितों को 25 हजार रुपये पेंशन

रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि को राज्य विवि का दर्जा

मोटे अनाज की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

पीटीसी सीतापुर की क्षमता दोगुनी होगी

शिक्षकों की असामयिक मृत्यु की दशा में ग्रेच्युटी भुगतान को मंजूरी

सचिवालय में अपर निजी सचिव के 730 पद होंगे, अभी 612 पद हैं

तीन निजी विवि की स्थापना को हरी झंडी

नयी शराब नीति
Up cabinet decision: एक अप्रैल से यूपी में महंगी होगी शराब, यूपी मंत्रिमंडल का फैसला 4
Up cabinet decision: एक अप्रैल से यूपी में महंगी होगी शराब, यूपी मंत्रिमंडल का फैसला 5
Up cabinet decision: एक अप्रैल से यूपी में महंगी होगी शराब, यूपी मंत्रिमंडल का फैसला 6