Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Om Prakash Rajbhar : सदन में राजभर बीजेपी सरकार पर अपने सवाल दाग रहे थे. उसी दौरान सपा नेताओं ने राजभर पर तंज कसा. इस पर राजभर ने अपने चिरपचित अंदाज में सपाइयों पर करारा पलटवार किया. राजभर ने कहा कि अरे हम अपनी पार्टी के दम पर बोलते हैं, सपा-वपा के चक्कर में नहीं रहते हैं. हम तोहरी पार्टी ज्वाइन कर लें क्या? ये जो गिनती दिखाई दे रही है, इसमें ओम प्रकाश राजभर की बड़ी भूमिका है.